चंडीगढ़, 15 फरवरी (भाषा) पुलिस विभाग में बड़ी फेरबदल करते हुए पंजाब सरकार ने बुधवार को 13 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया जिनमें 10 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।
इन 13 अधिकारियों में 10 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और दो पंजाब पुलिस सेवा के हैं।
सरकार के एक आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी राजपाल सिंह को नवनीत सिंह बैंस की जगह कपूरथला का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बैंस को लुधियाना ग्रामीण का एसएसपी बनाकर भेजा गया है।
आदेश के अनुसार जे इलनचेजियन को मोगा एसएसपी के रूप में तथा गुलनीत सिंह खुराना को बठिंडा के एसएसपी के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
भाषा
वैभव माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
