scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमदेशटीपू सुल्तान को प्यार करने वालों को इस धरती पर नहीं रहना चाहिए: कटील

टीपू सुल्तान को प्यार करने वालों को इस धरती पर नहीं रहना चाहिए: कटील

Text Size:

कोप्पल (कर्नाटक), 15 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि कोप्पल जिले में यलबुर्गा के जो लोग भगवान राम और हनुमान के भजन गाते हैं, उन्हें यहां रहना चाहिए और 18वीं सदी के मैसुरू के शासक टीपू सुल्तान को प्यार करने वालों को यहां नहीं रहना चाहिए।

कटील मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राज्य में करीब तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम राम और आंजनेय (हनुमान) के भक्त हैं। हम आंजनेय का काम करते हैं। हम टीपू सुल्तान की संतान नहीं हैं।’’

इसके बाद उन्होंने भीड़ से पूछा, ‘‘मैं यलबुर्गा की जनता से पूछना चाहता हूं कि आप आंजनेय की पूजा करते हो या टीपू सुल्तान के भजन गाते हो। क्या आप टीपू की तारीफ में गाने वालों को जंगल नहीं पहुंचाएंगे?’’

भाजपा नेता ने कोप्पल जिले में यह बयान दिया जिसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रामायण में वर्णित वानर साम्राज्य ‘किष्किंधा क्षेत्र’ माना जाता है। यह भी मान्यता है कि यह स्थान हनुमान का जन्मस्थान है।

कटील ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार पर मंगलुरु कुकर विस्फोट के आरोपी मोहम्मद शारिक के प्रति सहानुभूति रखने का आरोप लगाया। शारिक पिछले साल 19 नवंबर को एक ऑटोरिक्शा में कथित कुकर बम विस्फोट में घायल हो गया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब शारिक को गिरफ्तार किया गया, शिवकुमार ने उसे बेगुनाह और नादान करार दिया था।

भाषा वैभव नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments