scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशभारतीय एयरस्पेस में घुसा पाकिस्तानी विमान, नौशेरा में गिराए बम

भारतीय एयरस्पेस में घुसा पाकिस्तानी विमान, नौशेरा में गिराए बम

पाकिस्तान वायु सेना ने रजौरी सेक्टर ने भारतीय एयरस्पेस का उल्लघंन किया है. पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय वायु सीमा पर बम गिराए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली:  पाकिस्तान वायु सेना ने रजौरी सेक्टर ने भारतीय एयरस्पेस का उल्लघंन किया है. पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय वायु सीमा पर बम गिराए हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जम्मू कश्मीर के नौशेरा में आज तड़के विमान घुस आए थे.

वहीं एएनआई की खबर के मुताबिक पाकिस्तानी वायु सेना की एफ-16 विमान जिसने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया था उसकी जवाबी गोलाबारी में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के क्षेत्र के तीन किलोमीटर अंदर लाम वैली जो नौशेरा सेक्टर में घात लगाकर मार गिराया गया है. खबर है कि एफ-16 विमान से पैराशूट निकलता देखा गया है लेकिन पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी के इलाके में भी बम गिराए हैं. पीटीआई की खबर के अनुसार जम्मू कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तानी विमान घुसे और पुंछ व राजौरी भी बम बरसाये. जवाब भारतीय वायुसेना ने हमले कर पाकिस्तानी विमान को खदेड़ दिया.

बता दें कि पाकिस्तान कि किसी भी नापाक हरकत को देखते हुए भारत ने भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के जम्मू, लेह आदि एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट कर दिया है. वहीं खबरें यह भी है बडगाम बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना का एक मालवाहक विमान क्रैश हो गया है जिसमें दो पायलटों के मारे जाने की आशंका जताई गई है.

दोनों देशों के बीच तनाव तब से अधिक बढ़ गया है जब से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने भारतीय सुरक्षाबल सीआरपीएफ पर 14 फरवरी को फिदायीन हमला किया था जिसमें 40 जवान मारे गए थे और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

share & View comments