scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतश्रेई दिवाला मामला: एनएआरसीएल ने समूह की दो कंपनियों के लिए बोली जीती

श्रेई दिवाला मामला: एनएआरसीएल ने समूह की दो कंपनियों के लिए बोली जीती

Text Size:

कोलकाता, 15 फरवरी (भाषा) सरकार के समर्थन वाली राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लि. (एनएआरसीएल) ने दिवाला प्रक्रिया के तहत श्रेई समूह की दो कंपनियों….श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लि. और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लि. के लिए बोली जीत ली है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने बुधवार को एनएआरसीएल द्वारा जमा की गई योजना को मंजूरी दे दी। इसमें 5,555 करोड़ रुपये की शुद्ध मौजूदा मूल्य (एनपीवी) बोली की पेशकश की गई है। सत्यापित ऋणदाताओं में से 89.2 प्रतिशत ने एनएआरसीएल के पक्ष में मत दिया।

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रा को 5,526 करोड़ रुपये की बोली के साथ 84.86 प्रतिशत मत मिले। वहीं वर्दे पार्टनर्स और एरिना इन्वेस्टर्स के गठजोड़ को 4,680 करोड़ रुपये की बोली के साथ नौ प्रतिशत मत मिले और वह इस दौड़ में तीसरे स्थान पर रही।

चुनौती तंत्र प्रक्रिया पूरी होने के बाद श्रेई की कंपनियों को ये तीन बोलियां मिली थीं।

कामकाज के संचालन में खामी और भुगतान मामले में चूक के कारण भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर, 2021 में श्रेई इन्फ्रा फाइनेंस और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। नियामक ने इन कंपनियों के खिलाफ दिवाला कार्रवाई शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) कोलकाता के पास आवेदन किया था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments