scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकेरल में ट्रांसजेंडर के बच्चे को जन्म देने की खबर पर IUML नेता बोले- लोग काल्पनिक दुनिया में जीते हैं

केरल में ट्रांसजेंडर के बच्चे को जन्म देने की खबर पर IUML नेता बोले- लोग काल्पनिक दुनिया में जीते हैं

केरल में ट्रांसजेंडर समुदाय ने ट्रांसजेंडर जोड़े ज़िया पावल और ज़हद को पिछले हफ्ते बच्चा होने का जश्न मनाया था.

Text Size:

कोझिकोडः इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ नेता एम.के. मुनीर ने केरल में एक ट्रांसजेंडर द्वारा बच्चे को जन्म देने की खबरों के पीछे के तर्क पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जो लोग इस तरह के दावे में विश्वास करते हैं, वे ‘काल्पनिक दुनिया में जीते हैं’.

केरल में ट्रांसजेंडर समुदाय ने ट्रांसजेंडर जोड़े ज़िया पावल और ज़हद को पिछले हफ्ते बच्चा होने का जश्न मनाया था.

मुनीर ने कहा है कि समलैंगिक जोड़े को कभी बच्चा नहीं हो सकता.

उन्होंने इस दावे को ‘खोखला’ करार दिया है कि जिस व्यक्ति ने केरल में बच्चे को जन्म दिया था, वह एक ट्रांसजेंडर था.

ज़िया पावल ने हाल ही में अपने साथी ज़हद के गर्भ धारण करने की घोषणा की थी और दावा किया था कि यह भारत में ऐसा पहला मामला है. दंपति को 8 फरवरी को यहां एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चा हुआ था.

मुनीर ने रविवार को यहां विस्डम इस्लामिक कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जो लोग इस तरह के चमत्कारों में विश्वास करते हैं, वे काल्पनिक दुनिया में जीते हैं.’’

राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस व्यक्ति ने बच्चे को जन्म दिया वह वास्तव में एक महिला थी.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ेंः पारंपरिक धारणाओं को तोड़ते हुए केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म


 

share & View comments