नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में आंध्र प्रदेश के ओंगोल से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि राघव मगुंटा को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत शुक्रवार शाम को हिरासत में लिया गया. उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां संघीय जांच एजेंसी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी.
Delhi excise policy case | Enforcement Directorate arrests YSRCP Lok Sabha MP Magunta Sreenivasulu Reddy – MSR’s son Raghav Magunta in the case.
— ANI (@ANI) February 11, 2023
इस मामले में निदेशालय द्वारा यह नौवीं और इस सप्ताह की गई तीसरी गिरफ्तारी है.
प्रवर्तन निदेशालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मामले में पंजाब के कारोबारी गौतम मल्होत्रा को पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया था. गौतम मल्होत्रा पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के बेटे हैं. इस मामले में ‘चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक राजेश जोशी को भी इसी सप्ताह गिरफ्तार किया गया था.
एजेंसी ने आरोप लगाया है कि अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति के तहत शराब खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का ‘साउथ ग्रुप’ नामक एक समूह बनाया गया था. उसने पिछले साल सांसद से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी.
ईडी ने अब तक इस मामले में दो आरोप पत्र दाखिल किए हैं. धनशोधन का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी के बाद बना है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के अन्य आबकारी अधिकारियों को सीबीआई और ईडी की शिकायतों में आरोपी बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंः ‘भारत में विलय के लिए जिसने वोट दिया, उन्हें विदेशी कहा जाना आहत करता है’: सिक्किम के ex-CM चामलिंग