नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीएम पर उद्योगपति अडाणी को बचाने का आरोप लगाया है और कहा कि वह पीएम के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं (प्रधानमंत्री के भाषण) से संतुष्ट नहीं हूं. अडाणी मामले की जांच-पड़ताल की जाएगी इस पर कोई बात नहीं की. अगर वह (गौतम अडाणी) दोस्त नहीं हैं तो उन्हें (पीएम) कहना चाहिए था कि जांच होनी चाहिए. यह स्पष्ट है कि पीएम उनकी (गौतम अडानी) रक्षा कर रहे हैं.’
#WATCH | I'm not satisfied with (PM's speech). No talk about inquiry happened. If he (Gautam Adani) is not a friend then he (PM) should have said that inquiry should be conducted. It's clear that the PM is protecting him (Gautam Adani): Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/uJ8Icuqqr3
— ANI (@ANI) February 8, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण ने सच्चाई को सामने ला दिया है. डिफेंस इंडस्ट्री है वहां पर सेल कंपनीज हैं, बेनामी पैसा घूम रहा है. उसके बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा.
उन्होंने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी का मामला है, इन्फ्रास्ट्रक्चर का मामला है. प्रधानमंत्री को यह कह देना चाहिए कि चेक कराएंगे कि मामला क्या है. बहुत बड़ा घपला है मगर वह नहीं बोल रहे, तो जरूर उन्हें (अडाणी को) बचाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं समझता हूं, उसका कारण भी है.
वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘पीएम ने अच्छा भाषण दिया लेकिन वह विपक्ष द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.’
Divert
Defame
Denigrate
DenyThe 4 Ds in PM's own style that Describe his so-called reply in Parliament.
Not a word—direct or indirect—on the Prime Minister’s links with his favourite businessman, Adani, or his ghotalas!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 8, 2023
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, ‘डायवर्ट (भटकाना), डिफेम (बदनाम करना), डेनिग्रेट (नीचा दिखाना), डिनाय (नकारना), पीएम की अपनी स्टाइल में ये 4डी हैं, जो उनके तथाकथित जवाब के बारे में बताते हैं. प्रधानमंत्री के उनके फेवरेट बिजनेसमैन अडाणी या उनके घोटालों को लेकर उन्होंने डायरेक्ट या इनडायरेक्ट एक शब्द नहीं बोला.’
यह भी पढ़ें: PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- 2004 से 2014 आजादी के इतिहास में घोटालों का दशक रहा