हैदराबाद, चार फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) महाराष्ट्र के नांदेड़ में रविवार को जनसभा करेगी। यह पार्टी की तेलंगाना के बाहर पहली जनसभा होगी।
खम्मम के बाद बीआरएस की यह दूसरी जनसभा होगी।
तेलंगाना के मंत्री इंद्रकरण रेड्डी और पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए पड़ोसी राज्य का नियमित तौर से दौरा कर रहे हैं।
सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘जनसभा का मुख्य उद्देश्य लोगों को पार्टी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। पार्टी क्षेत्र के कुछ प्रमुख नेताओं के बीआरएस में शामिल होने की उम्मीद कर रही है।’’
सूत्रों ने बताया कि जनसभा से पहले राव नांदेड़ के एक प्रसिद्ध गुरुद्वारे में मत्था टेक सकते हैं।
गौरतलब है कि बीआरएस ने नांदेड़ को इसलिए चुना है क्योंकि तेलंगाना से निकटता के कारण जिले में तेलुगु भाषी लोगों की अच्छी खासी आबादी है।
भाषा शफीक राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
