scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशलोजपा (रामविलास) ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवार घोषित किये

लोजपा (रामविलास) ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवार घोषित किये

Text Size:

दीमापुर, चार फरवरी (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

प्रमुख उम्मीदवारों में वाकचिंग सीट के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री वाई एम येलो कोन्यांक और चोजुबा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नगालैंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष छोतिशुह साजो शामिल हैं।

राज्य में सत्तारूढ़ एनडीडीपी ने कोन्याक और साजो, दोनों को टिकट नहीं दिया था। लोजपा (रामविलास) पहली बार नगालैंड विधानसभा चुनाव लड़ रही है।

लोजपा युवा के अध्यक्ष प्रणब कुमार ने प्रत्याशियों को टिकट सौंपे।

साठ सदस्यीय नगालैंड विधानसभा के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सात फरवरी है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments