scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदिप्रिंट वैल्यूऐड इनीशिएटिवलोन लेना है? जानिए कैसे पर्सनल लोन की पात्रता को बढ़ाएं

लोन लेना है? जानिए कैसे पर्सनल लोन की पात्रता को बढ़ाएं

आमतौर पर इस लोन का भुगतान आप 1 से 5 साल के बीच कर सकते हैं. आजकल के समय में पारंपरिक तरीके से लोन लेना काफी समय लगाने वाला हो सकता है.

Text Size:

ज़िंदगी की जरूरतें कभी खत्म नहीं होतीं. घर और गाड़ी खरीदने के लिए तो लोन मिल जाता है, लेकिन कई ऐसी जरूरतें भी होती हैं जिनके लिए आपकी बचत अक्सर ही कम पड़ जाती है, जैसे अचानक आ गई मेडिकल एमरजेंसी, या फिर काफी समय से प्लान किए गए उस ट्रिप पे जाना हो, ऐसे समय में अपनी सेविंग्स से काम चलाना काफी मुश्किल हो जाता है, और तब एकमात्र विकल्प होता है पर्सनल लोन यानी व्यक्तिगत ऋण का, और आज के समय में यह काफी लोकप्रिय भी हो चुका है. पर्सनल लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अन सेक्योर्ड लोन होता है, यानी इसके लिए आपको कोई सिक्योरिटी जमा करने या कुछ गिरवी रखने की ज़रूरत नहीं होती है. आमतौर पर इस लोन का भुगतान आप 1 से 5 साल के बीच कर सकते हैं. आजकल के समय में पारंपरिक तरीके से लोन लेना काफी समय लगाने वाला हो सकता है. ऐसे में Paysense पर्सनल लोन के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जिसकी मदद से आप 5 मिनट में लोन के आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, और कुछ ही घंटों के अंदर 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं, वो भी सिर्फ अपने मोबाइल से.

आइए सबसे पहले नज़र डालते हैं कि पर्सनल लोन लेने की पात्रता क्या है –

1. आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
2. आपकी मासिक आय 13500 या उससे अधिक होनी चाहिए.
3. आपको किसी निजी या सरकारी कंपनी का कर्मचारी या फिर Self employed होना चाहिए, साथ ही आपके पास कम से कम 6 महीने का अनुभव होना चाहिए.

तो अब जब आपने पर्सनल लोन लेने की न्यूनतम पात्रता को जान लिया है, तो चलिए देखते हैं कि आप इस पात्रता को अधिकतम कैसे कर सकते हैं-

1. अपने क्रेडिट स्कोर को जांचें, और उसमें सुधार करें

एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपके लोन मिलने की संभावना को बढ़ा देता है. आपका क्रेडिट स्कोर बताता है कि आपके लोन चुकाने की क्षमता क्या है. 750 या उससे अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है. आपका क्रेडिट स्कोर जितना कम होगा, लोन मिलने की संभावना उतनी ही कम हो जाएगी. आपके क्रेडिट स्कोर में आपके क्रेडिट इतिहास में आपके लोन और क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि के पुनर्भुगतान की जानकारी शामिल होती है. यदि आपने समय पर अपनी सभी बकाया राशि का भुगतान किया है, तो आपको एक उच्च क्रेडिट स्कोर प्राप्त होगा. इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपनी EMI, क्रेडिट कार्ड बिल या पहले लिए गए लोन का समय से भुगतान करें. अगर आप इन सारी बातों को ध्यान में रखते हैं, तो घर बैठे बैठे आप 5 मिनट में लोन प्राप्त कर सकते हैं.

2. एक ही समय में कई जगह लोन का आवेदन न करें

अक्सर जब लोगों को तत्काल पैसे की ज़रूरत होती है, तो वे लोन मिलने की संभावना को बढ़ाने के लिए एक साथ कई जगहों पर आवेदन कर देते हैं, लेकिन ये क्रेडिट स्कोर के लिए काफी हानिकारक होता है, और इससे आपका आवेदन अस्वीकार भी हो सकता है. इसलिए ज़रूरी है कि आवेदन करने से पहले आप विभिन्न वित्तीय संस्थानों के लोन प्रस्तावों की तुलना कर लें, और अपनी आवश्यकता के अनुसार चुनाव करें. इसके लिए आप loan eligibility calculator का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

3. अपने debt to income ratio का ध्यान रखें

Debt to income ratio आपकी कमाई गई राशि, और भुगतान की गई राशि के बीच होता है. आपको ध्यान रखना होगा कि आप अपनी पूरी कमाई का केवल 40% ही ही EMI में जाए. इसलिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से ही लोन लें, अनावश्यक ज़्यादा लोन लेने से बचें.

तो इन तरीकों का इस्तेमाल करके और सावधानी बरतते हुए आप बेहिचक लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. और आपके लिए इस प्रक्रिया को आसान बनाएगा Paysense.

दिप्रिंट वैल्यूऐड इनीशिएटिव कंटेंट पेड और स्पॉन्सर्ड आर्टिकिल है. दिप्रिंट के पत्रकारों की इसे लिखने या इसकी रिपोर्टिंग करने में कोई भूमिका नहीं है.

share & View comments