scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक बुधवार को जोधपुर में

जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक बुधवार को जोधपुर में

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक दो से चार फरवरी तक राजस्थान के जोधपुर में होगी। इस बैठक में स्पेन, नीदरलैंड्स और सिंगापुर समेत अन्य अतिथि देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारत इस साल अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच प्रतिष्ठित जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

यादव ने संवाददाताओं से कहा कि इस कार्यक्रम का महत्व इसी बात से पता चलता है कि जी-20 समूह के सदस्य देशों की दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद (डीजीपी) में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि वैश्विक व्यापार उनकी हिस्सेदारी तीन-चौथाई हैं। दुनिया की आबादी का लगभग दो-तिहाई इन्हीं देशों में रहते हैं।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी की मजबूत, स्थायी, संतुलित और रोजगार-समृद्ध वृद्धि के लिए श्रम, रोजगार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर बात करने को लेकर रोजगार कार्य समूह अनिवार्य है।

बैठक में वैश्विक कौशल अंतर, सामाजिक सुरक्षा की रक्षा और उसके लिए भरोसेमंद वित्तीय मदद पर चर्चा की जाएगी।

भारत 19 देशों, यूरोपीय संघ और नौ अतिथि देशों तथा नौ क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 73 से ज्यादा प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहा है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments