नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) विदेशों में तेल कीमतों में सुधार होने और देश में बारिश के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को ज्यादातर तेल तिलहन के भाव में मामूली सुधार देखने को मिला। सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन और सोयाबीन तिलहन कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुई।
मलेशिया एक्सचेंज 0.7 प्रतिशत तेज रहा जबकि शिकागो एक्सचेंज में 1.25 प्रतिशत की तेजी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में सूरजमुखी बीज का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 15 से 20 प्रतिशत तक नीचे बिक रहा है। डॉलर में इसका भाव, जो पहले सोयाबीन से अधिक हुआ करता था, वह अब सोयाबीन से अब लगभग 1.25 रुपये किलो कम हो चला है।
उन्होंने कहा कि इसका सस्ता रहना और रिकॉर्ड मात्रा में आयात होना आगामी सरसों फसल के खपने के लिहाज से काफी नुकसानदेह है और इसका शुल्कमुक्त आयात की छूट, सरसों फसल के लिए भारी पड़ सकता है। शुल्क मुक्त आयात की व्यवस्था से सूरजमुखी किसानों को भारी नुकसान है और इससे उपभोक्ताओं को यथोचित कोई फायदा मिल पा रहा है।
सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन के भाव अपने पूर्वस्तर पर बने रहे। सरसों में सुधार का कारण रविवार को देश में बरसात का होना है। जबकि किसानों द्वारा सस्ते में बिकवाली नहीं करने से सोयाबीन तिलहन के भाव भी पूर्वस्तर पर बंद हुए। विदेशी बाजारों में मामूली मजबूती आने से बाकी तेल तिलहन कीमतों में मामूली सुधार आया।
सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,315-6,365 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,480-6,540 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,460 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,435-2,700 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,075-2,105 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,035-2,160 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,550 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,150 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,505-5,585 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 5,245-5,265 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
