scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशदुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

Text Size:

भदोही (उप्र) 28 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरयावा थाना इलाके के एक गांव में सोलह साल की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

भदोही के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शनिवार को बताया की आरोपी की पहचान शकील खान (35) के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि शकील किशोरी के साथ बलात्कार करते हुए वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शकील ने बलत्कार की शिकार पीड़िता का वीडियो वायरल कर दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने पर नाबालिग के परिजनो को इसकी जानकारी दो दिन पहले हुई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया इस मामले में शकील खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments