scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशस्पाइसजेट में एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार का मामला आया सामने, यात्री गिरफ्तार

स्पाइसजेट में एयर होस्टेस के साथ दुर्व्यवहार का मामला आया सामने, यात्री गिरफ्तार

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमे आरोपी एक केबिन क्रू सदस्य पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहा है और एक अन्य यात्री आरोपी का पक्ष लेता दिख रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: एयरलाइन ‘स्पाइसजेट’ के दिल्ली से हैदराबाद जा रहे विमान में सोमवार को एक व्यक्ति द्वारा एयर होस्टेस के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

एक साथ यात्रा कर रहे दो यात्रियों को एक एयर होस्टेस के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के बाद आईजीआई हवाई अड्डे पर उतार कर पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान अबसार आलम के रूप में हुई है और आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

जानकारी के अनुसार चालक दल की सदस्य की ओर से एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई थी.

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें आरोपी एक केबिन क्रू सदस्य पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहा है और एक अन्य यात्री आरोपी का पक्ष लेता दिख रहा है. कुछ यात्रियों को बीच-बचाव करने और बहस को रोकने की कोशिश करते भी देखा जा सकता है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से हैदराबाद जा रहे ‘स्पाइसजेट’ के विमान-8133 में चालक दल की सदस्य के साथ एक यात्री द्वारा कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने के बारे में सोमवार को लगभग शाम चार सूचना मिली. ‘स्पाइसजेट’ के सुरक्षा अधिकारी श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी देने के लिए फोन किया था.

यात्री की पहचान दिल्ली के जामिया नगर निवासी अबसार आलम के तौर पर हुई है. वह अपने परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था. यात्रा के दौरान आलम ने एयर होस्टेस के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया जिसके बाद उसे विमान से उतारकर ‘स्पाइसजेट’ सुरक्षा और पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) के कर्मी थाने ले गए.

उन्होंने बताया कि आलम के खिलाफ आईजीआईए (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

एयरलाइन से मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब विमान में यात्री चढ़ रहे थे, जिसके बाद यात्री और उसके साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को उतार लिया गया.

सूत्रों ने बताया कि ‘बोर्डिंग’ के दौरान पुरुष यात्री ने कथित तौर पर अनुचित व्यवहार किया और एयर होस्टेस को अनुचित तरीके से छुआ.

उन्होंने बताया कि क्रू मेंबर द्वारा लिखित में शिकायत देने के बाद यात्री को विमान से उतार लिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए आईजीआईए थाने के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.


यह भी पढ़ें: AAP ने असंवैधानिक बताकर ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का किया विरोध, कहा- लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ


share & View comments