नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) देश के दूसरे श्रेणी के शहरों- लुधियाना, जयपुर, पटना और पुणे ने टर्म बीमा या शुद्ध बीमा उत्पाद खरीदने के मामले में महानगरों को पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सर्वेक्षण इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट (आईपीक्यू) 5.0 के अनुसार, कोविड-19 महामारी के बाद बीमा उत्पादों के बारे में जागरूकता बढ़ी है।
रिपोर्ट के अनुसार, टर्म बीमा खरीदने के लिए इंटरनेट चैनलों की प्राथमिकता में निरंतर प्रगति हुई है। हालांकि, आज भी एजेंट के जरिये बीमा उत्पादों की खरीद करना लोग पसंद करते हैं। प्रत्येक तीन में से दो शहरी भारतीयों ने बीमा उत्पाद एजेंट के जरिये खरीदा।
इस सर्वेक्षण में 25 शहरों के 3,500 लोगों को शामिल किया गया।
भाषा
रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
