scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने मध्य प्रदेश में 6,800 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

गडकरी ने मध्य प्रदेश में 6,800 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के ओरछा में 6,800 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। 28 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की कुल लंबाई 550 किमी है।

गडकरी ने कहा कि पवई, ओरछा, हरपालपुर, कैथी पडरिया कला, पटना तमौली, जस्सो, नागौद और सागर लिंक रोड बाइपास के निर्माण से शहर में यातायात का दबाव कम होगा।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भोपाल-कानपुर आर्थिक गलियारे के निर्माण से सीमेंट और खनिजों का परिवहन आसान हो जाएगा और लॉजिस्टिक्स की लागत कम हो जाएगी।

मंत्री ने कहा कि इस गलियारे के बनने से भोपाल से कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी का संपर्क बेहतर होगा। टीकमगढ़ से ओरछा तक पक्की शोल्डर वाली 2 लेन सड़क के निर्माण से यातायात सुरक्षित होगा।

गडकरी ने 2,000 करोड़ रुपये की लागत से बमीठा से सतना तक 105 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली नई सड़क के निर्माण की भी घोषणा की। इस सड़क के बनने से टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, खजुराहो और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments