मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) टाटा समूह के स्वामित्व वाली एआईएक्स (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) पर पायलटों की दक्षता या निपुणता और उपकरण रेटिंग जांच में विमानन नियमों के उल्लंघन का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) अब उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि डीजीसीए को इस कथित अनियमितता की भनक हाल ही में तब लगी जब उसने कंपनी के प्रमुख केंद्र पर निरीक्षण किया।
सूत्रों ने बताया कि विमानन कंपनी ने कथित रूप से चालक निपुणता जांच और उपकरण रेटिंग जांच (पीपीसी और आईआर) से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया। कंपनी पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।
इस संबंध में पूछताछ की गई तो एआईएक्स कनेक्ट के प्रवक्ता ने डीजीसीए से नोटिस आने की बात को स्वीकार किया और कहा कि कंपनी ने सुधारात्मक कदम उठाए हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि हमें डीजीसीए से दिसंबर, 2022 के निरीक्षण की जांच रिपोर्ट मिली है और हमने डीजीसीए से समन्वय करते हुए अतिरिक्त सत्रों के माध्यम से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां प्रशिक्षण में कोई समझौता नहीं किया गया और हम अपने संचालन में सभी मानदंडों पर सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं।’’
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
