scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजम्मू एंड कश्मीर बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 79 प्रतिशत बढ़कर 311.59 करोड़ रुपये पर

जम्मू एंड कश्मीर बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 79 प्रतिशत बढ़कर 311.59 करोड़ रुपये पर

Text Size:

श्रीनगर, 23 जनवरी (भाषा) जम्मू एंड कश्मीर बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 79 प्रतिशत बढ़कर 311.59 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक ने सोमवार को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए कहा कि परिसंपत्ति गुणवत्ता सुधरने और आय बढ़ने से उसका शुद्ध लाभ बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 173.95 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि दिसंबर तिमाही का यह प्रदर्शन वार्षिक लाभपरकता लक्ष्यों के अनुरूप है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में लाभ 85 प्रतिशत बढ़कर 721.05 करोड़ रुपये हो गया है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 389.36 करोड़ रुपये था।’’

आलोच्य तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय साल भर पहले के 993.30 करोड़ रुपये की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 1,257.38 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 65 प्रतिशत बढ़कर 544.11 करोड़ रुपये हो गया।

इस अवधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.68 प्रतिशत सुधरकर 7.25 प्रतिशत पर आ गया। इस दौरान बैंक का शुद्ध अग्रिम भी 14 प्रतिशत बढ़कर 77,639 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बलदेव प्रकाश ने कहा, ‘‘परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार होने से हमने दिसंबर तिमाही में बेहतर नतीजे हासिल किए हैं। हम अपने समूचे कामकाज में सुधार जारी रखने के लिए संकल्पबद्ध हैं।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments