scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशअर्थजगतपीएम गति शक्ति पहल की लॉजिस्टिक लागत घटाने में अहम भूमिकाः डीपीआईआईटी सचिव

पीएम गति शक्ति पहल की लॉजिस्टिक लागत घटाने में अहम भूमिकाः डीपीआईआईटी सचिव

Text Size:

गांधीनगर, 23 जनवरी (भाषा) निवेश एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने सोमवार को कहा कि पीएम गति शक्ति पहल लॉजिस्टिक की लागत कम करने, दक्षता बढ़ाने और कारोबार क्षेत्रों को फायदा पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगी।

जैन ने यहां आयोजित बी20 बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम गति शक्ति पहल से लॉजिस्टिक लागत को कम कर कारोबार को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति पोर्टल पर जमीन, जंगल, खदान एवं मौजूदा ढांचागत सुविधाओं के बारे में 1,600 से भी अधिक तरह के आंकड़े उपलब्ध कराए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर, 2021 को विभिन्न ढांचागत माध्यमों के बीच तालमेल स्थापित कर लॉजिस्टिक सेवाओं को सुगम बनाने के लिए पीएम गति शक्ति पहल की शुरुआत की थी।

इस पहल के तहत गठित नेटवर्क नियोजन समूह (एनपीजी) के जरिये 500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली सभी लॉजिस्टिक एवं संपर्क ढांचागत परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। एनपीजी में विभिन्न संपर्क ढांचागत मंत्रालयों एवं विभागों के प्रतिनिधि मौजूद हैं।

जी20 देशों के कारोबार-केंद्रित समूह बी20 की बैठक में सदस्य देशों के उद्यमी एवं कंपनी अधिकारी शिरकत कर रहे हैं। इस बैठक का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के तत्वावधान में किया जा रहा है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments