(बरुण झा)
दावोस, 20 जनवरी (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक 2023 शुक्रवार को समाप्त हो गई। इस दौरान पांच दिनों तक जलवायु, युद्ध और आर्थिक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
डब्ल्यूईएफ के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लॉस श्वाब ने कहा कि एक बंटी हुई दुनिया में भारत एक उज्ज्वल स्थान है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व व्यवस्था में एक प्रमुख स्तंभ के रूप में उभर रहा है।
पांच दिवसीय बैठक में लगभग 100 भारतीय नेताओं ने भाग लिया, जिनमें चार केंद्रीय मंत्री और एक मुख्यमंत्री शामिल थे।
डब्ल्यूईएफ के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंड ने अपनी समापन टिप्पणी में कहा कि जलवायु मोर्चे पर कदम और न्यायसंगत वृद्धि लक्ष्यों पर महत्वपूर्ण प्रगति के साथ यह एक उल्लेखनीय सप्ताह रहा है।
सोमवार को शुरू हुई इस बैठक में कई राष्ट्राध्यक्षों या सरकार के प्रमुख शामिल हुए और विभिन्न बैठकों को संबोधित किया। साथ ही बड़ी संख्या में राजनीति, उद्योग, शिक्षा और नागरिक समाज के नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस बार की बैठक का विषय ‘एक खंडित दुनिया में सहयोग’ था। ब्रेंड ने कहा कि दुनिया भले ही आज खंडित हो, लेकिन यहां उम्मीदें उभरी हैं, ताकि कल ऐसा न हो।
आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने समापन सत्र के दौरान कहा कि वैश्विक नेताओं के लिए उनका संदेश व्यावहारिकता और सहयोग का है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
