नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 315 करोड़ रुपये रहा।
निजी क्षेत्र की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में 274 करोड़ रुपये था।
एचडीएफसी लाइफ की आय दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 19,693 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 14,222 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का संपत्ति/देनदारी (सालवेंसी) अनुपात भी सुधरकर आलोच्य तिमाही में 209 प्रतिशत पहुंच गया जो 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 190 प्रतिशत था।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में जीवन बीमा कंपनी का शुद्ध लाभ 1,001 करोड़ रुपये रहा जो 2021-22 की इसी अवधि में 850 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
