scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतरुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 81.37 प्रति डॉलर पर

रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 81.37 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सात पैसे की गिरावट के साथ 81.37 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण रुपये में यह गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि विदेशी पूंजी के ताजा निवेश ने रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.45 पर खुला और कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव से सात पैसे गिरकर 81.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने दिन के उच्चस्तर 81.27 प्रति डॉलर को छुआ था।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत घटकर 102.14 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.94 प्रतिशत घटकर 84.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 187.31 अंक की गिरावट के साथ 60,858.43 अंक पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘सुस्त घरेलू शेयर बाजार और कमजोर एशियाई मुद्राओं के बीच बुधवार की तेजी के बाद यह एक खामोशी वाला दिन था। हालांकि, स्टार्टअप कंपनियों को संस्थागत निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे रुपये को समर्थन मिल रहा है।’’

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘पूंजी बाजार में कमजोरी के रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की धन निकासी के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ 81.45 पर कारोबार कर रहा था। सुबह में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.27 के उच्च स्तर को छू गया था, लेकिन डॉलर इंडेक्स के 102 डॉलर की ऊंचाई पर जाने और पूंजी बाजार में कमजोरी आने के बाद यह तेजी गुम हो गई।

उन्होंने कहा कि अल्पावधि में रुपये का रुझान सकारात्मक रहा है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में डॉलर के कमजोर रहने के साथ साथ कच्चे तेल की कीमतें कमजोर रही हैं।’’

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 399.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments