दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के इस कार्टून में, आलोक निरंतर ने शिवसेना में दो फाड़ होने के बाद आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों की तैयारियों का ज़िक्र किया है.
साजिथ कुमार ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या का मज़ाक उड़ाया, यहां उन रिपोर्टों का हवाला दिया गया कि पिछले महीने चेन्नई एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने के बाद, उन्होंने गलती से इंडिगो के एक विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया था.
कीर्तिश भट्ट ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पीएम मोदी द्वारा कथित तौर पर नेताओं को फिल्मों पर “गैर-ज़रूरी” बयानबाज़ी करने की सलाह दिए जाने पर तंज कसा है.
सतीश आचार्य ने ऑक्सफैम इंटरनेशनल के रिपोर्ट के हवाले से मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लगाए गए ‘क्रोनी कैपिटलिज्म’ के आरोपों पर टिप्पणी की है.
यूक्रेन में जारी युद्ध पर दिल्ली के तटस्थ रुख पर टिप्पणी करते हुए, ई.पी. उन्नी ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के एक इंटरव्यू का ज़िक्र किया कि वह भारत सरकार के साथ “गंभीर मुद्दों को हल करने” के लिए बातचीत करना चाहते हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)