नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके भारतीय कारोबार के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी 31 मार्च, 2023 को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे। उन्होंने कंपनी में 14 साल बिताए है।
वह टाटा मोटर्स में प्रीमियर कार खंड के प्रमुख के रूप में शामिल हुए थे और उन्होंने 2009 में भारत में जगुआर लैंड रोवर की पेशकश का नेतृत्व किया।
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लक्जरी कार विनिर्माता ने बयान में कहा कि सूरी के उत्तराधिकारी की घोषणा अलग से की जाएगी।
जेएलआर इंडिया 25 अधिकृत आउटलेट के जरिये 21 शहरों में अपने वाहन बेचती है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
