जम्मू, 18 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस पूरे केंद्र शासित प्रदेश में डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए अगले पांच साल में 350 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रस्ताव किया है। प्रशासन का कहना है कि इससे 16,000 नौकरियों और 600 उपक्रमों का सृजन होगा।
प्रशासन ने हाल ही में अगले पांच वर्षों के भीतर इस क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए एक परियोजना को मंजूरी दी है।
कृषि उत्पादन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर डेयरी क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में लगभग 16,000 नौकरियों के सृजन के साथ 600 उद्यमों को सामने लायेगा जिससे जीवनयापन सुरक्षित होगा। हम युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का भरोसा देते हैं।’’
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने पूरे क्षेत्र में डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए अगले पांच वर्षों में 350 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का प्रस्ताव किया है।
डुल्लू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर कृषि नीति में सुधारों का फायदा उठाकर पूरे देश में डेयरी विकास के संदर्भ में एक आदर्श बन सकता है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर में वार्षिक दूध उत्पादन 26 लाख टन होता है, लेकिन परियोजना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस आंकड़े को बढ़ाकर 44 लाख टन करने का लक्ष्य रखा है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
