scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसोनोवाल ने 'भारत प्रवाह' पहल शुरू की

सोनोवाल ने ‘भारत प्रवाह’ पहल शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) पोत-परिवहन, ​​जलमार्ग और बंदरगाह मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को ‘भारत प्रवाह- इसके तटों के साथ’ पहल की शुरुआत की।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस पहल का उद्देश्य साहित्य, संवाद और संचार के जरिये आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन में नदियों-बंदरगाहों-पोत परिवहन के महत्व को उजागर करना है।

सोनोवाल ने कहा कि नदियां और समुद्र हमारे आध्यात्मिक जीवन के केंद्र हैं।

बयान में सोनोवाल के हवाले से कहा गया है, ‘‘जमीन पर रहने वाले लोगों को भी नदियों और समुद्रों के महत्व का ध्यान रखना चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘सागरमाला’ के तहत बंदरगाह की अगुवाई में विकास को हासिल किया है और देश की सफलता की कहानी में आम लोगों को जोड़ा है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments