नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तरप्रदेश के बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. मोदी के संबोधन से पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खेल महाकुंभ को संबोधित किया
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे प्रसन्नता हुई कि यहां भव्य खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया है. इससे स्थानीय खिलाड़ियों को उड़ान भरने का मौका मिलेगा. मुझे बताया गया है कि भारत के लगभग 200 सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन किए. आज बस्ती और दूसरे जिलों में खेलों से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं, स्टेडियम बनाए जा रहे हैं. देशभर में एक हजार से अधिक खेलो इंडिया सेंटर बनाए जा रहे हैं जिसमें से 50 से अधिक सेंटर बनकर तैयार हो चुके हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं काशी से सांसद हूं. वहां भी इस तरह के खेल आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया है. कई जगहों पर इस तरह के खेल महाकुंभ का आयोजन कर सांसद खेल आयोजन कर सांसद नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण का काम कर रहे हैं. ‘
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘सांसद खेल महाकुंभ’ की एक और विशेष बात है. इसमें बड़ी संख्या में हमारी बेटियां हिस्सा ले रही हैं. मुझे विश्वास है कि बस्ती, पूर्वांचल, यूपी और देश की बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगितायों में अपना दम-खम दिखाती रहेंगी.’
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, ‘सांसद खेल महाकुंभ के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्हें एक मंच मिला है. राज्य के 58,000 ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान बनाने की कार्रवाई चल रही है जिनमें 34,000 ग्राम पंचायतों में अब तक खेल मैदान के लिए भूमि आरक्षित की गई है.’
योगी ने आगे कहा, ‘पिछले 8 साल में पूरा देश और दुनिया एक नए भारत का गवाह बना है. भारत ने दुनिया के हर क्षेत्र में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. पूरी दुनिया इस बात को स्वीकार करती है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता हासिल की है.‘
PM Shri @narendramodi inaugurates 2nd Saansad Khel Mahakumbh in Basti, Uttar Pradesh via video conferencing. https://t.co/jCXmhhFtLN
— BJP (@BJP4India) January 18, 2023
क्या है सांसद खेल महाकुंभ
सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन साल बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है. इसे दो चरणों में आयोजित किया गया है. पहले चरण का आयोजन 10 से 16 दिसंबर के दौरान किया गया था जबकि दूसरे चरण का आयोजन 18 से 28 जनवरी तक होना है.
इसमें लगभग 50,000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. साथ ही ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राएं भी इसमें भाग लेंगे. इसमें बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, 6 प्रकार की दौड़, हाई जंप, टेबल टेनिस, शतरंज, चक्का फेंक, गोला फेंक, लॉन्ग जंप, कैरम बोर्ड, ताइक्वांडो सहित 22 प्रकार के खेल होंगे. साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होना है.
यह भी पढ़ें: अमित शाह बोले- मोदी सरकार पहले की सरकारों की तरह ‘लोगों को खुश करने’ के लिए नीतियां नहीं बनाती