scorecardresearch
Monday, 19 January, 2026
होमदेशअर्थजगतओयो आईपीओ के लिए 15 फरवरी तक दोबारा दस्तावेज दाखिल करेगी

ओयो आईपीओ के लिए 15 फरवरी तक दोबारा दस्तावेज दाखिल करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) होटल कारोबार से जुड़े स्टार्टअप ओयो का संचालन करने वाली कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह आईपीओ लाने के लिए अपने मसौदा आवेदन को अगले महीने के मध्य तक फिर से दाखिल करेगी।

इस महीने की शुरुआत में पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कंपनी से कुछ नयी जानकारी के साथ आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के मसौदे को फिर से दाखिल करने को कहा था।

कंपनी ने कहा, ”हम सभी प्रमुख खंडों को एक साथ अपडेट करने पर काम कर रहे हैं। इस काम को अलग-अलग दलों के बीच विभाजित किया गया है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी बुक रनिंग लीड मैनेजर, आईपीओ बैंकरों, वकीलों और लेखा परीक्षकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ”हम फरवरी 2023 के मध्य तक मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) को फिर से जमा करने की तैयारी कर रहे हैं।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments