(बरुण झा)
दावोस, 17 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि अधिक समावेशी, सतत, किफायती और सुरक्षित वैश्विक ऊर्जा प्रणाली की ओर बदलाव अनिवार्य है।
यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने वैश्विक स्तर पर ऊर्जा में तेजी से बदलाव की जरूरत पर जोर दिया।
उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा की ओर बदलाव को लेकर में भारत की अबतक की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कार्बन उत्सर्जन को शून्य स्तर पर लाने के लिए भविष्य की योजनाओं, हरित भंडारण, हाइड्रोजन मिशन, ऊर्जा सुरक्षा, आपूर्ति श्रृंखला और निवेश संभावनाओं समेत अन्य मामलों का जिक्र किया।
सिंह ने बैठक के दौरान अलग से अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के कार्यकारी निदेशक फतिह बिरोल से भी मुलाकात की।
बिरोल ने ऊर्जा बदलाव के क्षेत्र में भारत की प्रगति की प्रशंसा की और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘मिशन लाइफ’ को पूरी दुनिया में विस्तार देने में रुचि दिखाई।
सिंह और बिरोल के बीच भारत की अध्यक्षता में जी-20 में आईईए की भूमिका पर भी चर्चा हुई।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
