नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 97 प्रतिशत घटकर 8.82 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा कि परिचालन लागत बढ़ने और विज्ञापन राजस्व घटने से उसका मुनाफा कम हुआ है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 306.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
हालांकि, कंपनी की एकीकृत परिचालन आय आलोच्य अवधि में 11.64 प्रतिशत बढ़कर 1,850.49 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,657.43 करोड़ रुपये था।
नेटवर्क18 मीडिया ने अपने वित्तीय विवरण की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘परिचालन के मोर्चे पर व्यापक रूप से अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कंपनी की विज्ञापन आय लगातार नीचे आ रही है।’’
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 1,939.01 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,337.63 करोड़ रुपये था।
नेटवर्क18 देश के सबसे बड़े मीडिया समूहों में से एक है।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
