scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआंध्र सीमेंट का अधिग्रहण करेगी सागर सीमेंट्स

आंध्र सीमेंट का अधिग्रहण करेगी सागर सीमेंट्स

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) सागर सीमेंट्स जेपी समूह की कर्ज के बोझ से दबी इकाई आंध्र सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी। आंध्र सीमेंट्स अभी कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत है।

आंध्र सीमेंट्स ने शेयर बाजार को बताया कि नीलामी में उसकी ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने बहुमत के साथ सागर सीमेंट्स लिमिटेड की समाधान योजना का समर्थन किया है।

बयान के अनुसार, ‘‘सागर सीमेंट्स लिमिटेड (एससीएल) द्वारा दाखिल योजना को सीओसी ने मंजूरी दे दी है। आशय पत्र को एससीएल को मंजूरी के लिए भेजा गया है।

हालांकि, इस सौदे की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस अधिग्रहण की दौड़ में एससीएल और डालमिया सीमेंट्स (भारत) शामिल थीं।

राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की हैदराबाद पीठ ने पिछले साल आंध्र सीमेंट्स के खिलाफ पृध्वी एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटाइजेशन कंपनी लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिवाला कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था। पृध्वी एसेट ने याचिका में आंध्र सीमेंट के खिलाफ चूक या डिफॉल्ट का दावा किया था।

हैदराबाद की कंपनी एससीएल द्वारा आंध्र सीमेंट्स का अधिग्रहण करने से उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, एससीएल की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 82.5 लाख टन सालाना की है।

एससीएल अपना विस्तार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाहर भी कर रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments