scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतग्लेनमार्क ने हृदय गति रुकने के इलाज की दवा पेश की

ग्लेनमार्क ने हृदय गति रुकने के इलाज की दवा पेश की

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने हृदय गति रुकने की बीमारी के इलाज में उपयोग के लिए भारत में सेक्यूबाइट्रिल और वल्सार्टन के संयोजन वाली टैबलेट पेश की हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को बताया कि यह दवाई साकू वी ब्रांड के तहत पेश की गई है और इसकी 50 एमजी (मिलीग्राम) की एक खुराक (सेक्यूबाइट्रिल 24 एमजी और वल्सार्टन 26 एमजी) की कीमत 19 रुपये, 100 एमजी की खुराक (सेक्यूबाइट्रिल 49एमजी और वल्सार्टन 51 एमजी) की कीमत 35 रुपये और 200 एमजी खुराक (सेक्यूबाइट्रिल 97 एमजी और वल्सार्टन 103 एमजी) की कीमत 45 रुपये है।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के ईवीपी एंड कारोबार प्रमुख इंडिया फॉर्मूलेशंस आलोक मलिक ने कहा कि साकू वी एक उन्नत और किफायती इलाज का विकल्प है, जिसमें हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है।

कंपनी ने कहा कि साकू वी चिकित्सक की सलाह पर दिन में दो बार ली जानी चाहिए।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments