नई दिल्ली: राहुल गांधी अपने चचेरे भाई वरुण गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की संभावना से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘वरुण की भारत जोड़ो यात्रा में जुड़ने की संभावना बिल्कुल कम है. मैं उनसे मिल सकता हूं, गले लगा सकता हूं, लेकिन मेरी उसकी विचारधारा मेल नहीं खाती.’
#WATCH | Varun Gandhi is in BJP if he walks here then it might be a problem for him. My ideology doesn't match his ideology.I cannot go to RSS office,I'll have to be beheaded before that. My family has an ideology. Varun adopted another & I can't accept that ideology:Rahul Gandhi pic.twitter.com/hEgjpoqlhK
— ANI (@ANI) January 17, 2023
उन्होंने आगे कहा, ‘वरुण गांधी भाजपा में है जो मेरी विचारधारा से मेल नहीं खाती है. मैं आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता, इससे पहले मुझे सिर कलम करना होगा. मेरे परिवार की एक ही विचारधारा है. वरुण ने दूसरी विचारधारा अपनाई, मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता.’
वहीं पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा में एक दिन के भीतर दो बार चूक का मामला सामने आया है. होशियारपुर में आज एक युवक जबरन सुरक्षा घेरे को तोड़कर राहुल गांधी के पास पहुंच गया. आधे घंटे के अंदर राहुल गांधी की सुरक्षा में दूसरी बार चूक थी.
#WATCH | Punjab: A man tried to hug Congress MP Rahul Gandhi, during Bharat Jodo Yatra in Hoshiarpur, was later pulled away by workers.
(Source: Congress social media) pic.twitter.com/aybyojZ1ps
— ANI (@ANI) January 17, 2023
पंजाब में राहुल गांधी को सबसे ज्यादा सुरक्षा मिली है. राहुल गांधी की सुरक्षा में केंद्रीय एजेंसियों के अलावा पंजाब पुलिस भी भारी संख्या में तैनात है. राहुल गांधी के पास पहुंचे युवक को पंजाब कांग्रेस के प्रमुख राजा वड़िंग ने रोका. फिर सुरक्षाकर्मियों ने उसे राहुल के पास से हटाया.
एक दिन में दो बार सुरक्षा में चूक
आज एक दिन के भीतर राहुल की सुरक्षा में दो बार चूक हुई. पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के पास सुबह लगभग आठ बजे एक यूवक राहुल के पास पहुंचने में सफल रहा. युवक राहुल के पास पहुंचकर उन्हें गले से लगा लिया. बाद में राहुल गांधी के सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाया. उसके बाद लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास होशियारपुर के पास ही बस्सी गांव में एक युवक राहुल के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पहले ही पकड़ लिया.
हालांकि राहुल गांधी ने बाद में कहा कि युवक का कोई गलत इरादा नहीं था और वह उत्साह में उनसे मिलने आ गया था.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक में ‘न’ के बराबर हैं कांग्रेस महिला नेता, जीरो MLC, 6 MLA और पार्टी में बड़े पद पर एक भी नहीं