scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएचसीएल टेक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 4,096 करोड़ रुपये पर

एचसीएल टेक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 4,096 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक का 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 4,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 3,442 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय 19.56 प्रतिशत बढ़कर 26,700 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 22,331 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर तिमाही के अंत तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2,22,270 थी। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 2,945 की बढ़ोतरी हुई है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments