नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ने संभवत: डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी वन97 कम्युनिकेशंसन में अपनी आधी यानी 3.1 प्रतिशत प्रत्यक्ष हिस्सेदारी बेच दी है। सूत्रों ने बताया कि यह इस बात का संकेत है कि अलीबाबा भारतीय बाजार से निकलने की तैयारी में है।
हालांकि, अलीबाबा समूह की कंपनी एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रखी है। उसकी कंपनी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी हुई है।
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आज पेटीएम के शेयर में काफी गतिविधियां देखने को मिलीं। कंपनी के 2,59,930 शेयर 535.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 13.93 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। बताया जाता है कि इस सौदे के पीछे चीन का समूह अलीबाबा है।
इससे पहले अलीबाबा ने बिगबास्केट और जोमैटो में भी अपनी हिस्सेदारी बेची थी।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
