scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत से झींगों का अमेरिका को निर्यात करने की व्यवस्था पर बनी सहमति

भारत से झींगों का अमेरिका को निर्यात करने की व्यवस्था पर बनी सहमति

Text Size:

वॉशिंगटन, 12 जनवरी (भाषा) भारत और अमेरिका एक तंत्र विकसित कर रहे हैं जिसके जरिए भारतीय मछुआरे अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए झींगा निर्यात कर पाएं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका व्यापार नीति फोरम की बैठक के समापन के अवसर पर यह कहा।

गोयल ने बताया, ‘‘झींगों के भारत से अमेरिका को निर्यात फिर से शुरू करने के बारे में हमने चर्चा की है।’’

दरसअल अमेरिका ने कछुओं को लेकर उपजी चिंताओं की वजह से इस निर्यात पर पाबंदी लगा दी थी।

वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘‘अमेरिकी संस्थान एनओएए (नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन) के तकनीकी समर्थन से एक ऐसा उपकरण विकसित किया गया है जिससे कछुआ जाल में फंसने के बाद बचकर निकल सकेगा। इसकी डिजाइन को भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच स्वीकार कर लिया गया है।’’

गोयल ने बताया कि इस उपकरण का भारत में परीक्षण किया जाएगा जो आने वाले महीनों में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद झींगों का भारत से अमेरिका को निर्यात भी फिर से शुरू हो सकेगा।

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments