scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशअर्थजगतदस देशों के प्रवासी जल्द पैसा भेजने के लिये कर सकेंगे यूपीआई का इस्तेमाल

दस देशों के प्रवासी जल्द पैसा भेजने के लिये कर सकेंगे यूपीआई का इस्तेमाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) जल्द ही 10 देशों के प्रवासी भारतीयों को यूपीआई के जरिये पैसा भेजने की अनुमति मिलेगी। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने अमेरिका, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात समेत 10 देशों के प्रवासी भारतीयों को एनआरई/एनआरओ खातों से यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये कोष अंतरण की अनुमति दी है।

एनपीसीआई ने एक परिपत्र में कहा कि उसे प्रवासियों को यूपीआई मंच के जरिये लेनदेन के लिये अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग करने की अनुमति देने को लेकर अनुरोध मिलते रहे हैं।

इसको देखते हुए एनपीसीआई ने 10 जनवरी के परिपत्र में यूपीआई की सुविधा दे रहे प्रतिभागियों से 30 अप्रैल तक व्यवस्था बनाने को कहा है। इसके तहत जिन प्रवासियों के पास एनआरई (प्रवासी बाह्य खाते)/एनआरओ (प्रवासी साधारण खाते) खाते हैं, उन्हें अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से यूपीआई के जरिये कोष अंतरण की सुविधा होगी।

शुरुआत में यह सुविधा 10 देशों के प्रवासियों के लिये उपलब्ध होगी। ये 10 देश हैं… सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन।

जहां प्रवासी भारतीय (एनआरआई) और भारतीय मूल के लोग (पीआईओ) एनआरई (बाह्य) बैंक खाता खोल सकते हैं। वहीं भारत के बाहर रहने वाला कोई भी व्यक्ति रुपये में लेन-देन को लेकर एनआरओ खाता खोल सकता है।

यूपीआई मंच का संचालन करने वाली कंपनी एनपीसीआई ने कहा, ‘‘शुरुआत के तहत हम 10 देशों के कोड वाले मोबाइल नंबरों से लेन-देन की सुविधा देंगे … और निकट भविष्य में अन्य देशों के लिये इस सुविधा का विस्तार करेंगे।’’

एपसीआई के चेयरमैन विश्वास पटेल ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के अपने देश आने पर सबसे बड़ी सुविधा पैसे के अंतरण की होगी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments