scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजीवन-यापन का संकट सबसे बड़ा अल्पकालिक जोखिम: डब्ल्यूईएफ

जीवन-यापन का संकट सबसे बड़ा अल्पकालिक जोखिम: डब्ल्यूईएफ

Text Size:

नयी दिल्ली/लंदन, 11 जनवरी (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने बुधवार को कहा कि दुनिया के सामने जीवन-यापन का संकट सबसे बड़ा अल्पकालिक जोखिम है। वैश्विक मंच ने साथ ही कहा कि जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने में विफलता सबसे बड़ी दीर्घकालिक चिंता है।

डब्ल्यूईएफ ने अगले सप्ताह दावोस शिखर सम्मेलन से पहले लंदन में अपनी वार्षिक वैश्विक जोखिम रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और अंतर्मुखी रुख के चलते आर्थिक बाधाएं और बढ़ेंगी। इसके चलते अल्पकालिक और दीर्घकालिक, दोनों जोखिमों में भी बढ़ोतरी होगी।

वैश्विक जोखिम रिपोर्ट-2023 को दुनियाभर के 1,200 से अधिक विशेषज्ञों, नीति-निर्माताओं और उद्योगपतियों से बात करके तैयार किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘संघर्ष और भू-आर्थिक तनावों ने वैश्विक जोखिमों की एक श्रृंखला शुरू कर दी है।’’ इनमें ऊर्जा और खाद्य आपूर्ति की कमी शामिल हैं। यह स्थिति दो साल तक बनी रहने की आशंका है। इसके अलावा कर्ज भी महंगा हुआ है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments