नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) भारत और जापान इंटेलिजेंट परिवहन प्रणाली (आईटीएस) तथा पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के क्षेत्र में डिजिटल रूपांतरण के लिए संयुक्त रूप से परियोजनाएं शुरू करेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गडकरी ने कहा कि भारत ने ‘लुक ईस्ट’ नीति के तहत दक्षिण-पूर्व और पूर्वी एशिया के देशों के साथ अपने जुड़ाव के केंद्र में हमेशा भारत-प्रशांत को रखा है।
उन्होंने कोइची हागिउडा और भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी के नेतृत्व में जापानी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की। उन्होंने डिजिटल प्रौद्योगिकी आधारित आईटीएस सेवाओं को लागू करके राजमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए जापान के साथ भारत के सहयोग पर जोर दिया।
भाषा
पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
