scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशमोबाइल झपटमार के हमले में मारे गए एएसआई के परिवार का सम्मान करेगा दिल्ली महिला आयोग

मोबाइल झपटमार के हमले में मारे गए एएसआई के परिवार का सम्मान करेगा दिल्ली महिला आयोग

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) मार्च में अपने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह में सहायक पुलिस उप-निरीक्षक शंभू दयाल के परिवार को सम्मानित करेगा।

एक मोबाइल झपटमार ने चाकू मारकर दयाल की हत्या कर दी थी।

पुलिस के मुताबिक, मायापुरी फेज वन की झुग्गी में रहने वाली एक महिला ने गत बुधवार को पुलिस में शिकायत की कि एक व्यक्ति ने उसके पति का मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें धमकी भी दी। पुलिस ने कहा कि एएसआई दयाल उस इलाके में पहुंचे जहां शिकायतकर्ता ने आरोपी की पहचान की।

आयोग ने कहा कि आरोपी ने दयाल पर चाकू से हमला किया और उन्हें कई बार चाकू मारा।

आयोग ने कहा, “दिल्ली महिला आयोग एएसआई शंभु दयाल की बहादुरी को सलाम करता है और इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है। आयोग मार्च में अपने वार्षिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह के अवसर पर दिवंगत शंभु दयाल की बहादुरी का सम्मान करेगा।”

इससे पहले, दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को शंभु दयाल के परिजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने हिंदी में एक ट्वीट कर कहा, “बहुत बहादुरी से दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल अपराधी को काबू करते हुए शहीद हो गए। आखिरी दम तक वह लड़ते रहे। दिख रहा है कि कम से कम 50 लोग वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। हम उनको सलाम करते हैं। इस वर्ष डीसीडब्ल्यू उनके परिवार को सम्मानित करेगा।”

इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी अपलोड किया जिसमें आरोपी सड़क पर चाकू से दयाल पर हमला करते नजर आ रहा है।

भाषा प्रशांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments