scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशपंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट करीब छह किलोग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट करीब छह किलोग्राम हेरोइन बरामद

Text Size:

चंडीगढ़, 10 जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान के दौरान तरनतारन में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तीन अलग-अलग स्थानों से 5.92 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) गौरव यादव ने ट्वीट किया, “सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। तरनतारन पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर 5.92 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा के पास तीन अलग-अलग स्थानों से यह हेरोइन बरामद की गई है।”

उन्होंने कहा कि इस संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और आगे जांच की जा रही है।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments