scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशगुजरात: अदालत ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों की एटीएस हिरासत बढ़ाई

गुजरात: अदालत ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों की एटीएस हिरासत बढ़ाई

Text Size:

देवभूमि द्वारका, नौ जनवरी (भाषा) गुजरात के देवभूमि द्वारका की एक अदालत ने 300 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और हथियारों व गोलाबारूद की तस्करी के आरोप में नौका के साथ पकड़े गए छह पाकिस्तानी नागरिकों की एटीएस हिरासत सोमवार को 16 जनवरी तक बढ़ा दी।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के.आर. यादव की अदालत ने नौका चालक दल के सात अन्य सदस्यों को जामनगर जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने सभी दस पाकिस्तानी नागरिकों की 12 दिन की रिमांड सोमवार को समाप्त होने के बाद तीन की हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था।

भारतीय तटरक्षक बल ने पिछले महीने 26 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के करीब गुजरात तट के पास पाकिस्तानी नौका ‘अल सोहेली’ को रोका था, जो 300 करोड़ रुपये के हथियार, गोला-बारूद और 40 किलोग्राम मादक पदार्थ ले जा रही थी।

एटीएस और आईसीजी ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया था।

भाषा

जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments