गया (बिहार), नौ जनवरी (भाषा) जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में गया-टिकारी रोड से गुजर रही एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर सोमवार को मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचाप टिकारी थाना अंतर्गत विशुनगंज गांव निवासी मोहम्मद तंजीर (22), मोहम्मद मिस्बाह (20) और मोहम्मद सादिक अंसारी (67) के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि हाइवा को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार है। जल्द ही चालक की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी।
मृतकों में मिस्बाह व तंजीर सहोदर भाई है। मिस्बाह अपने भाई तंजीर व अपने गांव के मोहम्मद सादिक को गया स्टेशन पहुंचाने जा रहा था।
भाषा सं अनवर अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
