नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की, जिसमें क्षमता बढ़ाना, करीबी निगरानी और ‘एयर स्लॉट’ की संशोधित समय-सारणी व आव्रजन काउंटरों पर भीड़ को कम करना शामिल है।
बैठक में नागर विमानन मंत्रालय, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), आव्रजन ब्यूरो, दिल्ली पुलिस, डीआईएएल-जीएमआर तथा सुरक्षा एजेंसियों ने भाग लिया। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, बैठक में बताया गया कि 15 दिसंबर, 2022 को हुई पिछली समीक्षा बैठक के बाद से क्षमताओं में लगातार वृद्धि हुई है और कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
यह भी सूचित किया गया कि हवाई स्लॉट की कड़ी निगरानी और संशोधित समय-निर्धारण से उड़ानों के एक समय पर इकट्ठा होने की घटनाओं में कमी आई है और त्वरित आव्रजन की सुविधा के लिए पर्याप्त लोगों की तैनाती के साथ अतिरिक्त काउंटरों को कार्यान्वित किया गया है।
नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक, ‘स्लॉट’ एक संयोजक द्वारा परियोजित प्रचालन अनुमति है जिसके तहत लेवल-3 हवाईअड्डों पर किसी विशेष तिथि एवं समय पर आगमन एवं प्रचालन के लिये आवश्यक पूर्ण हवाईअड्डा संरचना का उपयोग करना है।
बयान में कहा गया है कि घरेलू यात्रियों के लिये क्षमता को दोगुना करके बैगेज स्कैनर बढ़ा दिए गए हैं, आव्रजन काउंटर क्षेत्र से भीड़ को कम किया गया है और दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक लेन प्रबंधन के लिए तैनाती बढ़ा दी है।
यह भी बताया गया कि एक हितधारक समिति के आकलन के आधार पर, डीआईएएल-जीएमआर ने आव्रजन क्षेत्र के लिए एक आधुनिक खाका योजना को संशोधित किया है।
मौजूदा आव्रजन मंजूरी समय में बिना किसी व्यवधान के तीन महीने में इसे पूरा किए जाने की संभावना है।
प्रस्ताव में हवाईअड्डे पर भीड़ से होने वाली अव्यवस्था से बचने के लिए बायोमेट्रिक बूथ की स्थापना समेत अन्य उपाय करने का जिक्र है।
गृह सचिव ने समन्वय का अनुरोध किया और हितधारकों से अनुरोध किया कि दिल्ली हवाईअड्डे पर प्रस्थान व आगमन को सुव्यवस्थित करने में गति बरकरार रखे।
यात्रियों द्वारा असभ्य आचरण से उड़ानों में अव्यवस्था फैलने की कई शिकायतों के बीच यह बैठक हुई।
उल्लेखनीय है कि शंकर मिश्रा नाम के एक यात्री ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था।
आरोपी को पिछले हफ्ते को बेंगलुरु से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
इस घटना के 10 दिन बाद पेरिस-दिल्ली की एक अन्य उड़ान के दौरान एक व्यक्ति द्वारा एक महिला सहयात्री की कंबल पर कथित तौर पर पेशाब करने का एक और वाकया सामने आया। आरोपी द्वारा “लिखित माफी” मांगे जाने के बाद कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई।
यह घटना छह दिसंबर को एअर इंडिया की उड़ान में ही हुई थी।
भाषा
प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
