scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतग्रीनसेल को दिल्ली सरकार से 570 ई-बसों का ठेका मिला

ग्रीनसेल को दिल्ली सरकार से 570 ई-बसों का ठेका मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक सार्वजनिक वाहन बनाने वाली कंपनी ग्रीनसेल मोबिलिटी लिमिटेड (ग्रीनसेल) को दिल्ली सरकार से 570 ई-बसों का ठेका मिला है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) ने राष्ट्रीय ई-बस कार्यक्रम (एनईबीपी) के तहत इसके लिए एक निविदा जारी की थी।

बयान के अनुसार, ”सकल लागत करार (जीसीसी) के तहत 6,465 ई-बसों के लिए यह अनुबंध भारत में ई-बसों के लिए अब तक की सबसे बड़ी निविदा है।”

ग्रीनसेल ने सीईएसएल द्वारा जारी निविदा में 1,900 ‘लो फ्लोर’ ई-बसों के लिए बोली लगाई थी और उसे अगले दो वर्षों में 570 ई-बसों की तैनाती का ठेका मिला।

भाषा

रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments