scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअंगीठी के धुएं में दम घुटने से बच्ची सहित तीन की मौत

अंगीठी के धुएं में दम घुटने से बच्ची सहित तीन की मौत

Text Size:

जयपुर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान के चुरू जिले में रविवार की रात कमरे में रखी अंगीठी के धुंए में दम घुटने से एक ही परिवार की दो महिलाओं व एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, जिस कमरे में सिगड़ी या अंगीठी रखी हुई थी उसमें सोना देवी (60), उनकी बहू गायत्री (30) और गायत्री की तीन साल की बेटी और दो महीने का बेटा सो रहे थे। कमरे में गर्माहट रखने के लिए सिगड़ी में कोयला डाल आग सुलगाई जाती है।

उन्होंने बताया कि सुबह जब वे कमरे से बाहर निकले तो सोना देवी के पति ने दरवाजा खटखटाया जो अंदर से बंद था।

पुलिस ने कहा कि जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों की मदद मांगी। दरवाजा तोड़कर लोग अंदर घुसे तो चारों बेहोश पड़े मिले।

पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बेटे को छोड़कर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र के सर गांव में हुई।

भाषा पृथ्वी

अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments