scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशपंजाब : पीसीएस अधिकारी साथी की ‘अवैध’ गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक अवकाश पर गए

पंजाब : पीसीएस अधिकारी साथी की ‘अवैध’ गिरफ्तारी के विरोध में सामूहिक अवकाश पर गए

Text Size:

लुधियाना, नौ जनवरी (भाषा) पंजाब लोक सेवा (पीसीएस) के अधिकारी लुधियाना में राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा उनके एक साथी की ‘अवैध’ गिरफ्तारी के विरोध में पांच दिन के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर चले गए।

अवकाश पर जाने का फैसला पंजाब प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ने रविवार को लिया। संघ के अध्यक्ष रजत ओबराय ने बताया कि पूरे राज्य में 235 पीसीएस अधिकारी सामूहिक अवकाश पर गए हैं।

उन्होंने बताया कि पीसीएस अधिकारी संघ के विरोध के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए राजस्व अधिकारी भी इस सप्ताह सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर रहेंगे।

सतर्कता ब्यूरो ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण लुधियाना में तैनात पीसीएस अधिकारी नरिंद्र सिंह धालीवाल को नियमों का उल्लंघन करने वाले मालिक से चालान में छूट देने की एवज में कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments