तिरुवनंतपुरम, नौ जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने सोमवार को कहा कि वह वर्ष 2021 में हुए केरल विधानसभा चुनाव में पार्टी नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के मुख्यमंत्री प्रत्याशी नहीं थे।
चेन्निथला, नायर सर्विस सोसाइटी (एनएसएस) के महासचिव जी सुकुमारन नायर के कथित आरोप का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वर्ष 2021 में यूडीएफ को हार मिली क्योंकि मुख्यमंत्री प्रत्याशी के तौर पर चेन्निथला को पेश किया गया था।
चेन्निथला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘न तो यूडीएफ और न ही कांग्रेस पार्टी ने ही पिछले विधानसभा चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के तौर पर पेश किया था। पार्टी और मोर्चे का रुख था कि चुनाव के बाद निर्वाचित नेता मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे।’’
कभी एनएसएस और सुकुमारन नायर के करीबी माने जाने वाले चेन्निथला ने खुद को संगठन और उसके नेता से दूर रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं जिसने हमेशा धर्मनिरपेक्षता को ऊपर रखा।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 45 साल से सार्वजनिक और निजी जीवन में मेरा धर्मनिरपेक्ष रुख रहा हैं। अत: मैं हमेशा धर्मनिरपेक्षता का हिस्सा रहूंगा। इससे पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। मैं हमेशा से कांग्रेसी रहा हूं और कांग्रेस पार्टी मेरे लिए सबसे बड़ी है।’’
गौरतलब है चेन्निथला पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
