scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशलाल किला में मंगलवार को भारत की कला और प्रौद्योगिकी आधारित ‘प्रकाश-ध्वनि’ शो का होगा उद्घाटन

लाल किला में मंगलवार को भारत की कला और प्रौद्योगिकी आधारित ‘प्रकाश-ध्वनि’ शो का होगा उद्घाटन

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला में मंगलवार को नए ‘प्रकाश एवं ध्वनि’ शो का उद्घाटन होगा जिसमें भारत की सदियों पुरानी कहानी के साथ कला और प्रौद्योगिकी की भी जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहेंगे।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘‘यह शो एक अलग ही स्तर का होगा जिसमें कला के साथ देश के प्रौद्योगिकी विकास को भी प्रदर्शित किया जाएगा। शो में भारत और उसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की कहानी प्रस्तुत की जाएगी। दर्शकों के लिए यह आनंददायक अनुभव होगा।’’

उन्होंने बताया कि यह आयोजन 17वीं सदी में बने स्मारक के ‘नौबत खाना’ के नजदीक किया जाएगा।

गौरतलब है कि मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा बनवाया गया लाल किला यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments