scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशजी-20 अध्यक्षता: स्विट्जरलैंड के राजदूत ने कहा, उनका देश भारत को मौजूदा चुनौतिपूर्ण माहौल से निपटने में मदद करेगा

जी-20 अध्यक्षता: स्विट्जरलैंड के राजदूत ने कहा, उनका देश भारत को मौजूदा चुनौतिपूर्ण माहौल से निपटने में मदद करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) रूस-यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत राल्फ हेकनर ने सोमवार को कहा कि स्विट्जरलैंड और भारत मौजूदा संघर्ष और युद्ध को शांतिपूर्ण भविष्य की ओर ले जाने के लिए काम कर सकते हैं और इसकी प्रशंसा पूरी दुनिया करेगी।

हेकनर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि स्विटजरलैंड चुनौतिपूर्ण माहौल से निपटने के लिए जी-20 की अध्यक्षता संभाल रहे भारत का यथासंभव समर्थन करेगा।

उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड और भारत ने कूटनीतिक संबंध के 75 साल पूरे कर लिए हैं और विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।

जब हेकनर से पूछा गया कि क्या हम भारत और स्विट्जरलैंड को रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान का प्रयास करते देख सकते हैं तो राजदूत ने कहा, ‘ हां, निश्चित तौर पर।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब जी-20 की बात आती है तो हमारा मानना है भारत, जी-20 की अध्यक्षता तब कर रहा है जब बहुत ही कठिन अंतरराष्ट्रीय हालात हैं। इसलिए स्विट्जरलैंड जी-20 की वित्तीय स्थिति पर नजर रखने के लिए स्थायी आमंत्रित देश है। भारत सरकार ने स्विट्जरलैंड को जी-20 के वित्तीय रूपरेखा के लिए आमंत्रित किया है और हम इसके लिए भारत सरकार के शुक्रगुजार हैं।’’

हेकनर ने कहा, ‘‘स्विट्जरलैंड जब जी-20 की बात आएगी तब सवांद का समर्थन करेगा। हम भारत का समर्थन करेंगे जहां उसका समर्थन जी-20 की अध्यक्षता के दौरान चुनौतीपूर्ण माहौल से निपटने में किया जा सकता है।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या रूस-यूक्रेन संघर्ष को रोकने के लिए भारत-स्विट्जरलैंड द्वारा एकसाथ मिलकर सक्रिय तरीके से कार्य करने की कोई संभावना बनी हुई है तो हेकनर ने कहा कि स्विट्जरलैंड और भारत अपना-अपना काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगस्त महीने के शुरुआत में स्विट्जरलैंड के वित्तमंत्री और विदेश मंत्री और वित्तमंत्रियों के बीच संवाद हुआ था…स्विटजरलैंड और भारत मौजूदा संघर्ष और युद्ध को शांतिपूर्ण भविष्य की ओर ले जाने के लिए काम कर सकते हैं और इसकी दुनिया द्वारा प्रशंसा की जाएगी।’’

हेकनर के मुताबिक इस साल भारत और स्विट्जरलैंड के पास इस साल वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने का अवसर है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्विट्जरलैंड भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है। अगर आप स्विट्जरलैंड की सुरक्षा परिषद में प्राथमिकताओं को देखें और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जी-20 के मंच पर रखी गई प्राथमिकताओं को देखें तो वे बहुत समान हैं।’’

हेकनर ने कहा कि सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर पर स्विटजरलैंड स्थायी शांति हासिल करने के लिए काम करना चाहता है जबकि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है और वह एक परिवार, एक विश्व और एक भविष्य की बात करते हैं।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments